00:00
01:16
कोई और नहीं तो क्या है?
मैं तो हूँ पास तुम्हारे
रस्ता दिखलाएँगे तुमको
मेरी आँखों के तारे
ओ, दिलबर तुम्हें क्या डर?
ओ, दिलबर तुम्हें क्या डर?
मेरे प्यार का है पहरा
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो