background cover of music playing
Main Tujhse Aise Milun (From "Judaai") - Abhijeet

Main Tujhse Aise Milun (From "Judaai")

Abhijeet

00:00

05:21

Similar recommendations

Lyric

मैं तुझ से ऐसे मिलूँ तेरी जान बन जाऊँ

हाँ, मैं तुझ से ऐसे मिलूँ तेरी जान बन जाऊँ

तुझ को बना के समंदर तेरी प्यास बन जाऊँ

मैं तुझ से ऐसे मिलूँ तेरी जान बन जाऊँ

तुझ को बना के समंदर तेरी प्यास बन जाऊँ

हाँ, मैं तुझ से ऐसे मिलूँ तेरी जान बन जाऊँ

मोहब्बत कहे मेरी, "दीवानी हूँ मैं तेरी"

हसीं यादों की क़सम, हुई मैं तेरी, सनम

मेरी ज़ुल्फ़ों के तले तेरी हर शाम ढले

तुझे मैं देखा करूँ, तेरी आँखों में रहूँ

इन धड़कनों की सदा आजा मैं सुनाऊँ

महसूस तू जो करे, एहसास बन जाऊँ

मैं तुझ से ऐसे मिलूँ तेरी जान बन जाऊँ

धरती बना के तुझे आकाश बन जाऊँ

मैं तुझ से ऐसे मिलूँ तेरी जान बन जाऊँ

मेरे ख़्वाबों का जहाँ बसाया तूने यहाँ

मेरे जीवन में कहीं कमी अब कोई नहीं

वफ़ा है, प्यार है तू, मेरा संसार है तू

कहीं अब दूर ना जा, मेरी आग़ोश में आ

कोरी है दिल की किताब, आजा मैं दिखाऊँ

तू जो कहानी लिखे, इतिहास बन जाऊँ

हाँ, मैं तुझ से ऐसे मिलूँ तेरी जान बन जाऊँ

तुझ को बना के समंदर तेरी प्यास बन जाऊँ

मैं तुझ से ऐसे मिलूँ तेरी जान बन जाऊँ

तेरी जान बन जाऊँ

ओ, तेरी जान बन जाऊँ

हो, तेरी जान बन जाऊँ

- It's already the end -