background cover of music playing
Suno Ganpati Bappa Morya (From "Judwaa 2") - Amit Mishra

Suno Ganpati Bappa Morya (From "Judwaa 2")

Amit Mishra

00:00

04:39

Similar recommendations

Lyric

हम भक्त तुम्हारे जायें कहाँ

संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा

हम भक्त तुम्हारे जायें कहाँ

संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा

कुछ समझ नहीं आता मुझको

ये मेरे संग क्या होरिया

कुछ करो कुछ करो कुछ करो

हाँ जी कुछ करो

सुनो गणपति बप्पा मोरया

परेशान करें मुझे छोरियाँ

सुनो गणपति बप्पा मोरया

परेशान करें मुझे छोरियाँ

सुनो गणपति बप्पा मोरया

परेशान करें मुझे छोरियाँ

Difficult समस्या का कुछ समाधान दो

चिंता का विषय है बप्पा

थोड़ा सा तो ज्ञान दो

Difficult समस्या का कुछ समाधान दो

चिंता का विषय है बप्पा

थोड़ा सा तो ज्ञान दो

कोई मीठी मीठी बातें मेरे कानों में घोले

Knock कर मेरे दिल का दरवाजा खोले

कुड़ियां बिगाड़ने में लगी है मुझको

मैं भी बिगड़ने लगा हौले हौले

कुछ समझ नहीं आता मुझको

मैं हस रिया या रोरिया

कुछ करो कुछ करो कुछ करो

हाँ जी कुछ करो

सुनो गणपति बप्पा मोरया

परेशान करें मुझे छोरियाँ

तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहाँन में

तेरे चरणों में रहके हुआ रे जवान मैं

तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहाँन में

तेरे चरणों में रहके हुआ रे जवान मैं

दिल नहीं मेरा ये तो तेरा ही घर है

तू जो साथ है तो किस बात का डर है

थोड़ा innocent थोड़ा शरारती

जैसा भी हु तुझको मेरी खबर है

कभी मेने रट्टे है तेरे भजन

कभी तूने सुनाई लोरियाँ

कुछ करो कुछ करो कुछ करो

हाँ जी कुछ करो

सुनो गणपति बप्पा मोरया

परेशान करें मुझे छोरियाँ

सुनो गणपति बप्पा मोरया

परेशान करें मुझे छोरियाँ

सुनो गणपति बप्पा मोरया

परेशान करें मुझे छोरियाँ

गणपति बाप्पा मोरया

मंगल मूर्ति मोरया

- It's already the end -