background cover of music playing
Khuda Haafiz - Title Track - From "Khuda Haafiz" - Vishal Dadlani

Khuda Haafiz - Title Track - From "Khuda Haafiz"

Vishal Dadlani

00:00

03:38

Similar recommendations

Lyric

हम मिलेंगे फिर किसी दिन

तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़

हम मिलेंगे फिर किसी दिन

तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़

ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन

तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़

पल ये बीत जाएगा, प्यार लौट आएगा

वक़्त का बहता ये दरिया फिर किनारे लाएगा

याद रखना मुझको, मोहसिन

तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़

ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन

तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़

(ख़ुदा-हाफ़िज़)

(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)

(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)

तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है

तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है

मेरे ज़ेहन में तुझसे जुड़ा हर पल कहीं महफ़ूज़ है

पल ये बीत जाएगा, दिल से तू ना जाएगा

वक़्त भी कर ले ये कोशिश, वक़्त हार जाएगा

हम मिलेंगे फिर किसी दिन

तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़

ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन

तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़

(ख़ुदा-हाफ़िज़)

(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)

- It's already the end -