background cover of music playing
Kyun Judaa - From "Never Kiss Your Best Friend" - Yash Narvekar

Kyun Judaa - From "Never Kiss Your Best Friend"

Yash Narvekar

00:00

03:17

Similar recommendations

Lyric

तेरे बिना हम जी ना सकेंगे, ऐसी कोई बात नहीं है

तेरी खुशी में ना मेरी खुशी हो, ऐसे भी तो हालात नहीं हैं

क्यूँ फिर भी याद जो आए तेरी

दिल पूछता; "ये क्यूँ हुआ है?"

कभी जो फिर मिलें तो इतना तू देना बता

क्यूँ ऐसे हो गए हम-तुम जुदा?

क्यूँ जुदा? क्यूँ ऐसे हो गए हम-तुम जुदा?

कि बिन कहे हम रह भी लेते

ये दर्द सारे सह भी लेते, मगर कह रहे हैं

वजहें दिल सुनता नहीं है

इसे अभी भी ये यक़ीं है दिला ये रहा है

कि जैसे ये ज़मीं ना पा सके वो आसमाँ

क्यूँ ऐसे हो गए हम-तुम जुदा?

क्यूँ ऐसे हो गए हम-तुम जुदा?

क्यूँ ऐसे हो गए हम-तुम जुदा?

- It's already the end -