background cover of music playing
Main Dil Hoon Ek Armaan Bhara - Talat Mahmood

Main Dil Hoon Ek Armaan Bhara

Talat Mahmood

00:00

04:37

Similar recommendations

Lyric

मैं दिल हूँ एक अरमान भरा

तू आके मुझे पहचान ज़रा

मैं दिल हूँ एक अरमान भरा

एक सागर हूँ ठहरा-ठहरा

एक सागर हूँ ठहरा-ठहरा

तू आके मुझे पहचान ज़रा

मैं दिल हूँ एक अरमान भरा

खुद मैंने हुस्न के हाथों में

शोख़ी का छलकता जाम दिया

गालों को गुलाबों का रुतबा

कलियों को लबों का नाम दिया, नाम दिया

आँखों को दिया सागर गहरा

आँखों को दिया सागर गहरा

तू आके मुझे पहचान ज़रा

मैं दिल हूँ एक अरमान भरा

ये सच है तेरी महफ़िल में

ये सच है तेरी महफ़िल में

मेरे अफ़साने कुछ भी नहीं

पर दिल की दौलत के आगे

दुनिया के खज़ाने कुछ भी नहीं

यूँ मुझसे निगाहों को ना चुरा

यूँ मुझसे निगाहों को ना चुरा

तू आके मुझे पहचान ज़रा

मैं दिल हूँ एक अरमान भरा

ये झिलमिल करते हुए दीए

ये झिलमिल करते हुए दीए

आख़िर एक दिन बुझ जाएँगे

दौलत के नशे में डूबे हुए ये प्रादरंग मिट जाएँगे

गूँजेगा मगर ये गीत मेरा

गूँजेगा मगर ये गीत मेरा, ये गीत मेरा

- It's already the end -