background cover of music playing
PICASSO - King

PICASSO

King

00:00

03:52

Similar recommendations

Lyric

Huh, huh, bounce

तुझे सोचने की छोड़, बिना देखे तस्वीर बना दूँ मैं

निगाहों में मेरी तुम हो

तुझे ढूँढने की छोड़, जब चाहूँ तुझे छू के दिखा दूँ मैं

फ़िज़ाओं में मेरी तुम हो

तुझे सोचने की छोड़, बिना देखे तस्वीर बना दूँ मैं

निगाहों में मेरी तुम हो

तुझे ढूँढने की छोड़, जब चाहूँ तुझे छू के दिखा दूँ मैं

फ़िज़ाओं में मेरी तुम हो

आजकल, राजा, सँभले ना तेरे शहर वालों से

आजकल सारे तोड़ रखे दाँत ज़हर वालों के

मुझे नशा नहीं पसंद, पर सजदे मयखानों के

मानूँ तुम्हें ही नशा, ये तुम बताओ कैसे मानोगे?

ख़ैर, आँखों में तेरी सूरमा हैं जवाँ

It makes me hypnotize, ਤੇਰੀ ਬਾਂਹਾਂ 'ਚ ਮੈਂ ਰਵਾਂ

पता नहीं तू कैसे इस से लेगी, पर

Baby, if you ready then just be my baby mama

ਕੁੜੀ ਕਰੀਂ ਜਾਣੇ line'an ਮੇਰੀ flex (-ex)

ਮੁੰਡੇ ਕਰੀਂ ਜਾਣੇ sign ਮੇਰਾ throw (throw)

ਮੇਰੇ ਬੇਰੀਆਂ ਨੂੰ ਪਤਾ ਕੱਲ੍ਹ bright (bright, bright)

ਤਾਂਹੀਓਂ ਰਾਜਾ ਐਨਾ ਕਰਦਾ ਆਂ glow

ਕਹਿੰਦੀ, "Baby, ਮੈਨੂੰ ਪਤਾ ਹੈਗਾ ਸਾਰਾ ਦਿਨ gang-gang

ਮੇਰੇ ਆਗੇ so sweet"

ਦੂਜੇ phone ਵਿੱਚ shooter'an ਦੇ number

ਸਾਰੇ scar face ਮੈਨੂੰ ਲੱਗਣ so freak

ਮੈਂ ਤਾਂ ਬਸ ਤੇਰੀ ਖ਼ੈਰ ਮੰਗਦੀ ਆਂ, ayy

ਓ, ਤੇਰਾ ਨਾਂ ਲੈਕੇ ਤਾਨੇ ਕੈਸੇ ਸੰਗਦੀ ਆਂ, ayy

जानाँ, बच्चों में तू रहना अब छोड़ दे

ये साले डर जाते छोटे-छोटे मोड़ पे

मैंने आते ही ले माहौल बनाया

जब मारे कह के बंदे और hit दोनों road पे

मेरा lifestyle थोड़ा different

करम पीछे, सारे कांड हैं front

एक बंदा तोड़े कित्तों के घमंड़

Baby, if it's no risk, maybe it's no fun

बस मेरी जाँ तू, मेरी जाँ पे बनी

मैं जहाँ से भी शुरू कर लूँ, ख़तम वहीं

जहाँ पे तेरी यादें आई मेरे घर ना हो

ज़हन में मेरी पर सारी रहें

तुझे सोचने की छोड़, बिना देखे तस्वीर बना दूँ मैं

निगाहों में मेरी तुम हो

तुझे ढूँढने की छोड़, जब चाहूँ तुझे छू के दिखा दूँ मैं

फ़िज़ाओं में मेरी तुम हो

तुझे सोचने की छोड़, बिना देखे तस्वीर बना दूँ मैं

निगाहों में मेरी तुम हो

तुझे ढूँढने की छोड़, जब चाहूँ तुझे छू के दिखा दूँ मैं

फ़िज़ाओं में मेरी तुम हो

तुम हो

तुम हो

तुम हो

- It's already the end -