background cover of music playing
Tere Naina (From "Bandhan") - Udit Narayan

Tere Naina (From "Bandhan")

Udit Narayan

00:00

05:50

Similar recommendations

Lyric

ओ, तेरे नैना मेरे नैनों की क्यूँ भाषा बोले-बोले?

तेरे नैना मेरे नैनों की क्यूँ भाषा बोले-बोले?

मुझे प्यार हुआ पिया हौले-हौले-हौले

मुझे प्यार हुआ पिया हौले-हौले-हौले

तेरा झूमे क्यूँ बदन, मन डोले-डोले-डोले?

तेरा झूमे क्यूँ बदन, मन डोले-डोले-डोले?

मुझे प्यार हुआ पिया हौले-हौले-हौले

मुझे प्यार हुआ पिया हौले-हौले-हौले

तेरे नैना मेरे नैनों की क्यूँ भाषा बोले-बोले?

मुझे प्यार हुआ पिया हौले-हौले-हौले

आँखों से नींद गई, दिल से चैन गया, ये कैसे हो गया?

आशिक़ी हो गई, बेबसी खो गई, इक़रार हो गया

जाने क्या राज़ है? जाने क्या बात है? कुछ दिल है कह रहा

मैं सुनूँ तो ज़रा, जान-ए-जाँ, वो बता, तेरा दिल जो कह रहा

साजन की बन के सजनी, मिटा लूँ दिल की मैं हर अगन

दीवाना कर दे दीवानी, हो जा यूँ प्यार में मगन

ओ, मन पंछी के जैसे पर खोले हौले-हौले

मन पंछी के जैसे पर खोले हौले-हौले

तुझे प्यार हुआ, तू ही बोले-बोले-बोले

तुझे प्यार हुआ, तू ही बोले-बोले-बोले

मेरे नैना तेरे नैनों की क्यूँ भाषा बोले-बोले?

मेरे नैना तेरे नैनों की क्यूँ भाषा बोले-बोले?

तुझे प्यार हुआ, तू ही बोले-बोले-बोले

तुझे प्यार हुआ, तू ही बोले-बोले-बोले

रातों में अकेले में, यादों के मेले में, आते हैं तेरे ख़्वाब

ख़्वाबों ही ख़्वाबों में, यादों ही यादों में, कैसे बनेगी बात?

कहे दिल, जा के मिल, पिया संग ऐसे खिल, फूलों की जैसे डाल

कांटों पे पाँव हो, धूप हो, छाँव हो, दूँगा मैं तेरा साथ

१०० बातों की ये एक बात है ये सौग़ात प्यार की

बीते ना मुझसे अब तो घड़ी कोई इंतज़ार की

ओ, मन जागे मेरा, नैन कहे सोले-सोले-सोले

मन जागे मेरा, नैन कहे सोले-सोले-सोले

तुझे प्यार हुआ, तू ही बोले-बोले-बोले

तुझे प्यार हुआ, तू ही बोले-बोले-बोले

तेरे नैना मेरे नैनों की क्यूँ भाषा बोले-बोले?

तेरे नैना मेरे नैनों की क्यूँ भाषा बोले-बोले?

मुझे प्यार हुआ पिया हौले-हौले-हौले

तुझे प्यार हुआ, तू ही बोले-बोले-बोले

मुझे प्यार हुआ पिया हौले-हौले-हौले

तुझे प्यार हुआ, तू ही बोले-बोले-बोले

- It's already the end -