00:00
06:28
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ऐ मेरी ज़िंदगी, तू मेरे साथ है
ऐ मेरी ज़िंदगी, तू मेरे साथ है
अब मुझे इस ज़माने की परवाह नहीं
जान ले लूँ भी मैं, जान दे दूँ भी मैं
जान ले लूँ भी मैं, जान दे दूँ भी मैं
कोई क़ीमत चुकाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िंदगी, तू मेरे साथ है
♪
तेरी चाहत सी कोई भी चाहत नहीं
क्योंकि इसमें कहीं भी बनावट नहीं
क़ुदरत्न हुस्न तेरा है सब से हसीं
दुनियादारी की इसमें मिलावट नहीं
दुनियादारी की इसमें मिलावट नहीं
इसको पाना है मुझको किसी हाल में
इसको पाना है मुझको किसी हाल में
इस पे जाँ भी गवाने के परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िंदगी, तू मेरे साथ है
♪
हैं तेरी चूड़ियों का खनकना मेरा
और गेसुओं का महकना मेरा
नक़्श रहता है हर पल मेरे जिस्म पे
वो लिपटना तेरा, वो सिमटना तेरा
वो लिपटना तेरा, वो सिमटना तेरा
मेरी आँखों को बस तेरा दीदार हो
मेरी आँखों को बस तेरा दीदार हो
कुछ मुझे और पाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िंदगी, तू मेरे साथ है
ऐ मेरी ज़िंदगी, तू मेरे साथ है
अब मुझे इस ज़माने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िंदगी, तू मेरे साथ है