00:00
03:24
आँखों में जिसके कोई तो ख़्वाब है
ख़ुश है वही, जो थोड़ा बेताब है
ज़िंदगी में कोई आरज़ू कीजिए
फिर देखिए
होंठों पे जिसके कोई तो गीत है
वो हारे भी तो उसकी ही जीत है
दिल में जो गीत है गुनगुना लीजिए
फिर देखिए
♪
यादों में जिसके किसी का नाम है
सपनों के जैसे उसकी हर शाम है
कोई तो हो जिसे अपना दिल दीजिए
फिर देखिए
♪
ख़्वाब बुन ये ज़रा
गीत सुन ये ज़रा
फूल चुन ये ज़रा
फिर देखिए