00:00
04:35
मेरी ज़मीं-आसमाँ मेरे पापा
मैं हूँ जहाँ, हैं वहाँ मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा
तुम साँसों की साँस हो
शाम-ओ-सहर मेरे पास हो
जहाँ मेरे आँसू ये ढलें
वहीं मुझे हँस के मिलें
मेरे पापा, मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा
♪
रूठूँ जो मैं तुम से, कितना डरते हो
रब की तरह ज़िद मेरी पूरी करते हो
होने ना दें कभी मुझ को गिले
मैं "चाँद" कहूँ, मुझे चाँद मिले
कैसे-कैसे जादू करें
मेरे पापा, मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा
♪
एक शिकन चेहरे पर सह ना पाते हो
मेरे लिए क़िस्मत से भी लड़ जाते हो
मेरे पास कोई दुख आ ना सके
कोई धूप मुझे मुरझा ना सके
मेरा साया बन के चलें
मेरे पापा, मेरे पापा
मेरे पापा, मेरे पापा