background cover of music playing
Ankhein Mili - Kumaar

Ankhein Mili

Kumaar

00:00

04:06

Similar recommendations

Lyric

चोरी-चोरी सीना-ज़ोरी करने दिल चला

दीवानों वाली गलियों में मुझको ले चला

अरे, बड़ी-बड़ी लिखा-पढ़ी करने यूँ चला

कि मानों दिल मजनूँ से क़ाबिल है बड़ा

इसको मतलब है तुझसे, बस तेरे इश्क़ से वास्ता

और ये कुछ नहीं चाहता

टेढ़ी-मेढ़ी राहों पे ये तो है दौड़ता-भागता

बस पता तेरा ही ढूँढता

आँखें मिली, चेहरा खिल गया

क्या सोच मन ही मन में दिल मुस्कुराने लगा?

आँखें मिली, सब कुछ मिल गया

धड़कन की उँगलियों से दिल गुदगुदाने लगा

Yeah, yeah, yeah

साँसे सारी, जीना सारा

सारा मेरा तुझ पे ही लुटाना चाहे

तेरे दिल के आजू-बाजू

ये दिल मेरा रात-दिन भटकना चाहे

तू भी कर मेहरबानी

ताकि ये जी सके, मर सके, प्यार में तेरे कुछ कर सके

दिल को बस ये सिखा दे

संग तेरे हँस सके, रो सके, सिर्फ़ तेरा ही तेरा हो सके

आँखें मिली, चेहरा खिल गया

क्या सोच मन ही मन में दिल मुस्कुराने लगा?

आँखें मिली, सब कुछ मिल गया

धड़कन की उँगलियों से दिल गुदगुदाने लगा

Yeah, yeah, yeah, yeah

चल बैठें मोहब्बत की आँखों तले

जहाँ घंटों हमारी ही बातें चले

एक ऐसा जहाँ, एक ज़मीं वो मिले

जहाँ दोनों की मर्ज़ी चले, चले, hey

आँखें मिली, चेहरा खिल गया

क्या सोच मन ही मन में दिल मुस्कुराने लगा?

आँखें मिली, सब कुछ मिल गया

धड़कन की उँगलियों से दिल गुदगुदाने लगा

- It's already the end -