00:00
05:54
वर्तमान में इस गाने के बारे में कोई संबंधित जानकारी नहीं है।
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी, सनम?
♪
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी, सनम?
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी, सनम?
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
हमारे दिल की तुम थोड़ी सी क़दर कर लो
हम तुम पे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो
फ़िकर कर लो
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी, सनम?
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
♪
तूने ओ जानाँ दीवाना किया है
दीवाना किया इस क़दर
दीवाना किया इस क़दर
चाहत में तेरी भुलाया जहाँ को
ना दिल को किसी की ख़बर
ना दिल को किसी की ख़बर
रगों में मोहब्बत का एहसास ज़रा भर लो
हम तुम पे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो
फ़िकर कर लो
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी, सनम?
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
♪
तुम से हैं साँसें, तुम से है धड़कन
तुम्हीं से है दीवानगी
तुम्हीं से है दीवानगी
रब ने हमें दी है, जान-ए-तमन्ना
तुम्हारे लिए ज़िन्दगी
तुम्हारे लिए ज़िन्दगी
वादा संग जीने का तुम जान-ए-जिगर कर लो
हम तुम पे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो
फ़िकर कर लो
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी, सनम?
क्योंकि इतना प्यार तुम को करते हैं हम
क्या जाँ लोगे...
क्या जाँ लोगे...
क्या जाँ लोगे...
क्या जाँ लोगे हमारी, सनम?