background cover of music playing
Pad Gaye Ji - KK

Pad Gaye Ji

KK

00:00

06:39

Similar recommendations

Lyric

तेरी पलकों की उधारी में बिक गए

खो बैठे दिल, तेरे दिल में टिक गए

तेरी पलकों की उधारी में बिक गए

खो बैठे दिल, तेरे दिल में टिक गए

छप गयी ख़बर ये अखब़ार में

छप गयी ख़बर ये अखब़ार में

पड़ गए जी, पड़ गए जी

हम पड़ गए तेरे प्यार में

तेरे प्यार में, तेरे प्यार में

तेरी साँसों की रजाई में छिप गए

ओ, दुआ तेरे हम तकिये पे लिख गए

हो गयी सहर इसी इज़हार में

हो गयी सहर इसी इज़हार में

पड़ गए जी, पड़ गए जी

हम पड़ गए तेरे प्यार में

तेरे प्यार में, तेरे प्यार में

हया शर्म से छोड़ी हमने ऐसी यारी

की जलती है जो देखती है class सारी

हया शर्म से छोड़ी हमने ऐसी यारी

की जलती है जो देखती है class सारी

दीवारों पे भी लिख दिया तेरा नाम

हम तो जी तक रहे खुलेआम

कह रहे भरे बाज़ार में

कह रहे भरे बाज़ार में

पड़ गए जी, हम पड़ गए तेरे प्यार में

तेरे प्यार में, तेरे प्यार में

खिल ही जाती हूँ जी धूप से Summer में

जो रेंगती है उंगलियाँ तेरी कमर में

खिल ही जाती हूँ जी धुप से Summer में

जो रेंगती है उंगलियाँ तेरी कमर में

तेरे ही संग बह रहे महीने साल

हम तो जी तंग लिए तेरे नाल

मिल गयी डगर मजधार में

मिल गयी डगर मजधार में

पड़ गए जी, पड़ गए जी

हम पड़ गए तेरे प्यार में

तेरे प्यार में, तेरे प्यार में

तेरे प्यार में, तेरे प्यार में

- It's already the end -