00:00
06:39
तेरी पलकों की उधारी में बिक गए
खो बैठे दिल, तेरे दिल में टिक गए
तेरी पलकों की उधारी में बिक गए
खो बैठे दिल, तेरे दिल में टिक गए
छप गयी ख़बर ये अखब़ार में
छप गयी ख़बर ये अखब़ार में
पड़ गए जी, पड़ गए जी
हम पड़ गए तेरे प्यार में
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
तेरी साँसों की रजाई में छिप गए
ओ, दुआ तेरे हम तकिये पे लिख गए
हो गयी सहर इसी इज़हार में
हो गयी सहर इसी इज़हार में
पड़ गए जी, पड़ गए जी
हम पड़ गए तेरे प्यार में
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
हया शर्म से छोड़ी हमने ऐसी यारी
की जलती है जो देखती है class सारी
हया शर्म से छोड़ी हमने ऐसी यारी
की जलती है जो देखती है class सारी
दीवारों पे भी लिख दिया तेरा नाम
हम तो जी तक रहे खुलेआम
कह रहे भरे बाज़ार में
कह रहे भरे बाज़ार में
पड़ गए जी, हम पड़ गए तेरे प्यार में
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
खिल ही जाती हूँ जी धूप से Summer में
जो रेंगती है उंगलियाँ तेरी कमर में
खिल ही जाती हूँ जी धुप से Summer में
जो रेंगती है उंगलियाँ तेरी कमर में
तेरे ही संग बह रहे महीने साल
हम तो जी तंग लिए तेरे नाल
मिल गयी डगर मजधार में
मिल गयी डगर मजधार में
पड़ गए जी, पड़ गए जी
हम पड़ गए तेरे प्यार में
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में
तेरे प्यार में, तेरे प्यार में