background cover of music playing
Bahut Khoobsurat Ho - Abhijeet

Bahut Khoobsurat Ho

Abhijeet

00:00

04:44

Similar recommendations

Lyric

बड़ी ताज़ा ख़बर है

कि तुम ख़ूबसूरत हो

बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

ये बिखरी सी लटे हैं ना इन्हें चेहरे पे उड़ने दो

हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

ये बिखरी सी लटे हैं ना इन्हें चेहरे पे उड़ने दो

हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

ये रुख़्सार पीले से लगते हैं ना?

उदासी की हल्दी है, हट जाएगी

तमन्ना की लाली को पकने तो दो

ये पतझड़ की छाँव छट जाएगी

लबों पे ज़बाँ फेरो इन्हें गीले रहने दो

हाँ-हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

वो चेहरे जो रौशन है लौ की तरह

उन्हें ढूँढने की ज़रूरत नहीं

मेरी आँख में झाँक कर देख लो

तुम्हें आईने की ज़रूरत नहीं

रूठी सी, ख़फ़ा सी तुम, ज़रा तो मानने दो

हाँ-हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

ला-ला-ला-ला, ला-ला-ल-ला, इन्हें चेहरे पे उड़ने दो

हाँ, बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

बहुत ख़ूबसूरत हो, बहुत ख़ूबसूरत हो

- It's already the end -