00:00
04:30
इस गीत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जब तुम को हम से प्यार नहीं
दिल दे बैठे तुम और कहीं
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है
हर लम्हा इक मजबूरी है
और क़िस्मत में अब दूरी है
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है
♪
तुम ने दिया है इतना धोखा
तुम से करें क्या बातें?
कट जाएँगे मर-मर के दिन
कट जाएँगी रातें
सुन के तुम्हारी बातें, देखो, भर आती हैं आँखें
लेकिन वक़्त ने छीन के सब कुछ दे दी हम को यादें
जब वक़्त ये अपने साथ नहीं
जब अपने दिन और रात नहीं
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है
♪
तोड़ दिया दिल प्यार से तुम ने, उम्मीदें सब तोड़ी
रो-रो के मैं जियूँ, इतनी साँसें बाकी छोड़ी
क्या मैं बताऊँ चलते-चलते क्यूँ मैंने राहें मोड़ी
रब की ही चलती है इस दुनियाँ में, अपनी तो चलती है थोड़ी
जब रब ये अपने साथ नहीं
और बस में जब हालात नहीं
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है
हर लम्हा इक मजबूरी है
और क़िस्मत में अब दूरी है
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है
जब तुम को हम से प्यार नहीं
दिल दे बैठे तुम और कहीं
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है