background cover of music playing
Chaha Hai Tujhko - Sanjeev Rathod

Chaha Hai Tujhko

Sanjeev Rathod

00:00

04:04

Similar recommendations

Lyric

इश्क़ ये तेरा सब कुछ है मेरा

तेरी जुदाई सह ना पाऊँगा

छोड़ के मुझको तू जो गई तो

जी ना पाऊँगा, मर ही जाऊँगा

चाहा है तुझको, चाहूँगा हर-दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

चाहा है तुझको, चाहूँगा हर-दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

तू मेरे ख़यालों पे इस तरह से छाई है

जब भी कोई आहट हो, लगता है तू आई है

लगता है तू आई है

आती-जाती साँसों को इंतज़ार तेरा है

मुझको मुझसे भी ज़्यादा ऐतबार तेरा है

ऐतबार तेरा है

दिल तो मेरा है, पर तेरी है धड़कन

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

चाहा है तुझको, चाहूँगा हर-दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

ख़्वाबों के दरीचों में तेरा आना-जाना है

मेरी चाहतें हैं क्या, बस तेरा फ़साना है

बस तेरा फ़साना है

ख़ुशगवार लम्हों को, बेक़रार रातों को

कैसे भूल जाऊँ मैं इश्क़ वाली बातों को?

इश्क़ वाली बातों को?

तेरा हूँ तेरा, खाता हूँ ये क़सम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

तेरी याद जो आती है, मेरे आँसू बहते हैं

अपना तो मिलन होगा, पल-पल ये कहते हैं

क्या ये ज़िंदगानी है, बस तेरी कहानी है

बस तेरी कहानी है, ये जो ज़िंदगानी है

चाहा है तुझको, चाहूँगा हर-दम

मर के भी दिल से ये प्यार ना होगा कम

- It's already the end -