background cover of music playing
Meri Mehbooba - Kumar Sanu

Meri Mehbooba

Kumar Sanu

00:00

06:55

Similar recommendations

Lyric

किसी रोज़ तुम से मुलाक़ात होगी

किसी रोज़ तुम से मुलाक़ात होगी

मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी

मगर कब ना जाने ये बरसात होगी

मेरा दिल है प्यासा, मेरा दिल अकेला

ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा

मेरी तक़दीर है तू मचल के सामने आ मेरी महबूबा

मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा

मेरी महबूबा, मेरी महबूबा

ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा

Ob-la-di-di-di, ob-la-da-da-da

Ob-la-doo-doo-doo, what to do?

(Ob-la-di-di-di, ob-la-da-da-da)

(Ob-la-doo-doo-doo, we love you)

नहीं याद कब से, मगर मैं हूँ जब से

मेरे दिल में तेरी मोहब्बत है तब से

मैं शायर हूँ तेरा, तू मेरी ग़ज़ल है

बड़ी बेक़रारी मुझे आज-कल है

बड़ी बेक़रारी मुझे आज-कल है

...मुझे आज-कल है

ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा

मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा

मेरी महबूबा, मेरी महबूबा

ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा

जाने कहाँ से लो आ गई है वो

(Hey, hey)

Ob-la-di-di-di, ob-la-da-da-da

Ob-la-doo-doo-doo, we love you

भला कौन है वो? हमें भी बताओ

ये तस्वीर उसकी हमें भी दिखाओ

ये क़िस्से सभी को सुनाते नहीं हैं

मगर दोस्तों से छुपाते नहीं हैं

...छुपाते नहीं हैं

तेरे दर्द-ए-दिल की दवा हम करेंगे

ना कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे

ना कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे

...दुआ हम करेंगे

तड़प कर आएगी वो

तुझे मिल जाएगी वो तेरी महबूबा, हाँ

तेरी महबूबा, तेरी महबूबा, तेरी महबूबा

तेरी महबूबा, तेरी महबूबा

किसी रोज़ अपनी मुलाक़ात होगी

मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी

मगर कब ना जाने ये बरसात होगी

मेरा दिल है प्यासा, मेरा दिल अकेला

ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा

मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा

मेरी महबूबा, मेरी महबूबा

- It's already the end -