00:00
03:33
दिल को धड़कना तूने सिखाया
दिल को तड़पना तूने सिखाया
आँखों में आँसू छूपे थे कहीं
इनको छलकना तूने सिखाया
दिल को धड़कना तूने सिखाया
दिल को तड़पना तूने सिखाया
आँखों में आँसू छूपे थे कहीं
इनको छलकना तूने सिखाया
सीने में बसाया क्यूँ
दिल से जब खेलना ही था?
हमसे दिल लगाया क्यूँ
हमसे मुँह मोड़ना ही था?
दिल मेरा चुराया क्यूँ?
Why did you break my heart?
Why did you fall in love?
Why did you go away, away, away?
♪
मिलती थीं नज़रें जब भी नज़र से
उठते थे शोले जैसे जिगर से
साँसों से निकला जैसे धुँआ सा
बनता था मुझसे जीते, ना मरते
मिलती थीं नज़रें जब भी नज़र से
उठते थे शोले जैसे जिगर से
साँसों से निकला जैसे धुँआ सा
बनता था मुझसे जीते, ना मरते
आग क्यूँ लगाई, जब
बुझाए बिन छोड़ना ही था?
हमसे दिल लगाया क्यूँ
हमसे मुँह मोड़ना ही था?
दिल मेरा चुराया क्यूँ
जब ये दिल तोड़ना ही था?
हमसे दिल लगाया क्यूँ
हमसे मुँह मोड़ना ही था?
Why did you break my heart?
Why did you fall in love?
Why did you go away, away, away?