00:00
02:41
अधूरी सी मेरी कहानी है
ना जाने दिल्लगी लगानी है
कुछ तुम कहो, दिल ख़ुश रहे
आख़िर वही है चाहा
कुछ तुम कहो, दिल ख़ुश रहे
आख़िर वही है चाहा
जाने-अनजाने दिल ये दोबारा
खोया तेरी बातों में क्यूँ?
जाने-अनजाने दिल ये दोबारा
खोया तेरी बातों में क्यूँ?
दिल ये मेरा थम सा गया है
बातों ही बातों में घुल सा गया है
दिल ये मेरा थम सा गया है
बातों ही बातों में घुल सा गया है
कुछ तुम कहो, दिल ख़ुश रहे
आख़िर वही है चाहा
कुछ तुम कहो, दिल ख़ुश रहे
(आख़िर वही है चाहा)
जाने-अनजाने दिल ये दोबारा
खोया तेरी बातों में क्यूँ?
जाने-अनजाने दिल ये दोबारा
खोया तेरी बातों में क्यूँ?
जाने-अनजाने दिल ये दोबारा
खोया तेरी बातों में क्यूँ?
जाने-अनजाने दिल ये दोबारा
खोया तेरी बातों में क्यूँ?