background cover of music playing
Mera Khuda Bada Hai - Ayisha Abdul Basith

Mera Khuda Bada Hai

Ayisha Abdul Basith

00:00

03:15

Similar recommendations

Lyric

ये मत कहो ख़ुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं

ये मत कहो ख़ुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं

ये मुश्किलों से कह दो, मेरा ख़ुदा बड़ा है, मेरा ख़ुदा बड़ा है

ये मत कहो ख़ुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं

ये मुश्किलों से कह दो, मेरा ख़ुदा बड़ा है, मेरा ख़ुदा बड़ा है

आती हैं आँधियाँ तो कर उनका ख़ैर-मक़्दम

आती हैं आँधियाँ तो कर उनका ख़ैर-मक़्दम

तूफ़ाँ से ही तो लड़ने ख़ुदा ने तुझे गढ़ा है

ये मत कहो ख़ुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं

ये मुश्किलों से कह दो, मेरा ख़ुदा बड़ा है, मेरा ख़ुदा बड़ा है

अग्नि में तप के सोना है और भी निखरता

अग्नि में तप के सोना है और भी निखरता

दुर्गम को पार करके हिमालय कोई चढ़ा है

लाएगी रंग मेहनत आख़िर तुम्हारी इक दिन

लाएगी रंग मेहनत आख़िर तुम्हारी इक दिन

होगा विशाल तरुवर वो बीज जो पड़ा है

ये मत कहो ख़ुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं

ये मत कहो ख़ुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैं

ये मुश्किलों से कह दो, मेरा ख़ुदा बड़ा है, मेरा ख़ुदा बड़ा है

मेरा ख़ुदा बड़ा है

मेरा ख़ुदा बड़ा है

मेरा ख़ुदा बड़ा है

- It's already the end -