00:00
05:44
तुम ने अगर प्यार से देखा नहीं मुझ को
तुम ने अगर प्यार से देखा नहीं मुझ को
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
ज़िद ना करो, जान-ए-वफ़ा, मान लो कहना
ज़िद ना करो, जान-ए-वफ़ा, मान लो कहना
वरना मैं लौट के ना कभी आऊँगा
वरना मैं लौट के ना कभी आऊँगा
तुम ने अगर प्यार से देखा नहीं मुझ को
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
♪
रोशनी चाँद से होती है, सितारों से नहीं
मोहब्बत एक से होती है, हज़ारों से नहीं
♪
रोशनी चाँद से होती है, सितारों से नहीं
मोहब्बत एक से होती है, हज़ारों से नहीं
मैंने चाहा है तुम्हें, सिर्फ़ तुम्हें चाहूँगा
होके तुम से जुदा, अब मैं नहीं जी पाऊँगा
तुम ने अगर छोड़ी नहीं बेरुख़ी अपनी
तुम ने अगर छोड़ी नहीं बेरुख़ी अपनी
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
ज़िद ना करो, जान-ए-वफ़ा, मान लो कहना
वरना मैं लौट के ना कभी आऊँगा
वरना मैं लौट के ना कभी आऊँगा
♪
एक-दूजे की मोहब्बत को आज़माने में
उम्र बीते ना कहीं रूठने-मनाने में
♪
एक-दूजे की मोहब्बत को आज़माने में
उम्र बीते ना कहीं रूठने-मनाने में
हर घड़ी तुम को मेरी याद बहुत आएगी
चैन लेने नहीं देगी, तुम्हें तड़पाएगी
तुम ने अगर, जान-ए-जिगर, दिल मेरा तोड़ा
तुम ने अगर, जान-ए-जिगर, दिल मेरा तोड़ा
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
ज़िद ना करो, जान-ए-वफ़ा, मान लो कहना
वरना मैं लौट के ना कभी आऊँगा
वरना मैं लौट के ना कभी आऊँगा
तुम ने अगर प्यार से देखा नहीं मुझ को
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा
तो छोड़ के शहर मैं चला जाऊँगा