00:00
02:55
खोया तूने मुझको, जानाँ
दिल की गिला अब तुमसे
ख़फ़ा है मेरा दिल भी मुझसे
कैसे कहूँ, मेरा सब कुछ खो ही गया
हमने भी ये किया है
दिल दिया है जी ऐसे ही
तुमने भी जो किया है
दिल दिया है जी वैसे ही
हमने भी, तुमने भी
♪
कैसी थी ये कहानी
जाना, टूटा जो ख़्वाब कोई
वफ़ा है अब भी दिल को
तुमसे कैसे कहूँ
मेरा वादा अधूरा रह गया
हमने भी ये किया है
दिल दिया है जी ऐसे ही
तुमने भी जो किया है
दिल दिया है जी वैसे ही
हमने भी, तुमने भी