00:00
03:26
कहीं तो आँखें थमने लगी
दिखने लगा है आशियाँ
कहीं तो गुमसुम हूँ मैं और तुम भी
चलने लगा क्या? तू ही बता
ये रातें हैं
ये हवाएँ भी कुछ कहती हैं
तू सुन ज़रा
"तू ही वो रुत है"
बोले मन मेरा
जाने है हुआ क्या
पूछे मन मेरा
"तू ही वो रुत है"
बोले मन मेरा
जाने है हुआ क्या
पूछे मन मेरा
♪
गुमनाम राहों पर मैं एक अजनबी
रोशन सितारों से आगे तू कहीं
शायद मैं तेरे क़ाबिल नहीं
तुझे क़ुदरतें परवाह नहीं
ये ख़ामोशी
ये हवाएँ भी कुछ कहती हैं
तू सुन ज़रा
"तू ही वो रुत है"
बोले मन मेरा
जाने है हुआ क्या
पूछे मन मेरा
"तू ही वो रुत है"
बोले मन मेरा
जाने है हुआ क्या
पूछे मन मेरा
"तू ही वो रुत है"
बोले मन मेरा
जाने है हुआ क्या
पूछे मन मेरा
"तू ही वो रुत है"
बोले मन मेरा
जाने है हुआ क्या
पूछे मन मेरा