00:00
05:14
ये हरियाली और ये रास्ता, ये हरियाली और ये रास्ता
इन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता
ये हरियाली और ये रास्ता, ये हरियाली और ये रास्ता
इन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता
ये हरियाली और ये रास्ता
♪
फूला-फला है प्रीत का अंगना, गाती हूँ तेरे प्यार की रचना
दिल की ये बातें दिल में ना रखना
दिल की ये बातें दिल में ना रखना
कह दो जो कहना है, ओ, मोरे सजना
ये हरियाली और ये रास्ता, ये हरियाली और ये रास्ता
इन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता
ये हरियाली और ये रास्ता
♪
तुम रहते हो मेरे मन में, जैसे उजाला चाँद के तन में
जैसे खुशबू फूलबदन में, जैसे खुशबू फूलबदन में
जैसे ये ठंडक है मस्त पवन में
ये हरियाली और ये रास्ता, ये हरियाली और ये रास्ता
इन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता
ये हरियाली और ये रास्ता
♪
आग उलफ़त की दिल में लगी है, धीरे-धीरे बढ़ती रही है
प्यासी कोयलिया जलती रही है, प्यासी कोयलिया जलती रही है
जल-जल के तुझ से ये कहती रही है
ये हरियाली और ये रास्ता, ये हरियाली और ये रास्ता
इन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता
ये हरियाली और ये रास्ता, ये हरियाली और ये रास्ता