00:00
03:33
कोई रोको ना दीवाने को
Aye, मन मचल रहा कुछ गाने को
कोई रोको ना दीवाने को
मन मचल रहा कुछ गाने को
कोई रोको ना...
♪
ये भीगा-भीगा मौसम, ये भीगी-भीगी राहें
चले दो हमराही बाँहों में डाले बाँहें
हो, फूलों ने खिल के कहा ये दिल से
"है दिन सुहाना, मौसम सलोना
दामन से बाँध लो प्यारा समाँ"
कोई रोको ना दीवाने को
मन मचल रहा कुछ गाने को
कोई रोको ना...
♪
उमर के सफ़र में जिसे जो यहाँ भाए
उसी के सपनों में ये मन रंग जाए
ओ, रंगों में भीग के रंगे रंगीला
गा ले तराना जो ये रसीला
अलबेला गीत वो भूले कहाँ, whoa
कोई रोको ना दीवाने को
Aye, मन मचल रहा कुछ गाने को
कोई रोको ना...