00:00
03:15
तो कैसे हैं आप लोग?
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
इनको क्या पता, मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
सारी ज़िंदगी इन्होंने मुझ को रुलाया
इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया
रोते-रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया
फ़िर भी इन्होंने है सारा धंधा मेरा खाया
ये सारी इनकी माया, इनका ही काला साया
इनके मायाजाल से मैं भी तो बच ना पाया
इन्हें लगता है मैं एक फ़क़ीर हूँ
अगर ये हाथ हैं तो मैं इनकी लकीर हूँ
जिन हाथों ने है मुझ को दबाया
उन हाथों की तो देख बेटा, मैं ज़ंजीर हूँ
अमीरों वाला ख़्वाब, चाटो इनकी धूल
दिखने में सुंदर ये काँटें वाले फ़ूल
फ़ूल से भरा देख मेरा pool
तुम होगे यहाँ के principal, पर मैं हूँ पूरा school
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
♪
जानना चाहोगे क्या तुम पैसों की जात?
समझो बाप या समझो इसे आशीर्वाद
बनाता-तोड़ता ये ज़िंदगियाँ रातों-रात
भरनी जेब या बनानी पूरी जायदाद
System है बदलना या फ़िर करना उसे blame?
पकड़ना चाहते मुझे या फ़िर मेरा game?
मैं हूँ वो bull जो कभी ना होगा tame
हाथ हैं हिलते इनके, जब ये करते मुझ पे aim
ग़रीब हैं चुप क्योंकि अमीरों की easy bail
अमीर हैं खुश क्योंकि ग़रीबों की लगी sale
ग़लती है किसकी और बदले में कौन जाता jail
बनना है cheetah या रहना तुम्हें बस एक snail?
मजबूर हूँ, कभी ना होती plate full
हरकतें मानेगा समाज मेरी shameful
अकेला ही करूँगा मैं सारा weight pull
याद रखना, I'm the one and only big bull
Let's go
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सब को सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
The one and only big bull
The one and only big bull
The one and only big bull
The one and only big bull