00:00
04:48
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी (ना-ना)
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी
चार दिन की ज़िन्दगी प्यार किए बिन
हमें नहीं जीना, ना-ना, ना-ना
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी (ना-ना)
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी
चार दिन की ज़िन्दगी प्यार किए बिन
हमें नहीं जीना, ना-ना, ना-ना
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी
♪
क्या जाने, कब प्रीत की ये डोर मन से बँधी
कल तक थे जो अजनबी, वो बन गए ज़िन्दगी
ओ, हर पल मेरे पास रहे तू
दूर कहीं जाए ना, ना, ना
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी
चार दिन की ज़िन्दगी प्यार किए बिन
हमें नहीं जीना, ना-ना, ना-ना
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी
♪
अब हो कोई भी सफ़र, तू हमसफ़र हो यहाँ
रुक जाए जब तू जहाँ, मंज़िल मेरी हो वहाँ
तुझ से बिछड़ के जीना हो जिस दिन
दिन वो कभी आए ना, ना, ना, ना
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी
चार दिन की ज़िन्दगी प्यार किए बिन
हमें नहीं जीना, ना-ना, ना-ना
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी (ना-ना)
बंधन टूटे ना सारी ज़िन्दगी