background cover of music playing
Paisa - From "Super 30" - Vishal Dadlani

Paisa - From "Super 30"

Vishal Dadlani

00:00

03:52

Similar recommendations

Lyric

तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा

बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा

अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा

सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा

दिन तेरे भी जीने का आया है

जो चाहा था तूने वो पाया है

सब पैसों की लीला है, माया है

पतझड़ का भी मौसम ला दे सावन जैसा

ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा

बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा

अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा

सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा

जो तेरे शौक़ हैं, शौक़ से आज पूरे कर ले सभी

बाकी ना रह जाए कुछ कसर, आगे का तेरा लंबा है सफ़र

यहाँ से नही देखेगा तू पीछे मुड़के कभी

जो कभी बिन पढ़े फाड़ के फेंकता था अर्ज़ी तेरी

ज़माना बदला है वो, brother, करेगा अब से तेरी क़दर

पूरी ना सही आधी तो मानेगा मर्ज़ी तेरी

ग़म तेरे तू पीछे छोड़ आया है

और मुस्कुराना तुझे आया है

सब पैसों की लीला है, माया है

१२ को भी देखो लागे ५२ जैसा

तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा

तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा

अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा

सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा

- It's already the end -