background cover of music playing
O Saiyyonii - Pawandeep Rajan

O Saiyyonii

Pawandeep Rajan

00:00

05:02

Similar recommendations

Lyric

पूँछ रही है मेरी जुस्तजू

"क्या है तू?"

ओ, सैयोनी, ओ, मितवा

ਓ, ਸੋਹਣਿਆ, ओ, मितवा

ओ, सैयोनी, ओ, मितवा

तू है जैसे कोई पहेली जो ना सुलझा पाए दिल

आज होके मुझसे रू-ब-रू

बता, बता, बता

क्या है तू?

तू कभी सोन परी, तू कभी desi girl

तू कभी तीखी मिरी, तू कभी मीठी honey

बता, बता, बता

क्या है तू?

तू कभी मस्त मगन, तू कभी छैला सजन

तू कभी तेज़ हवा, तू कभी महका पवन

बता, बता, बता

क्या है तू?

Whoa-oh, whoa-oh-oh-oh

Whoa-oh, whoa-oh-oh-oh

बादल में चाँद जैसे प्यारा लगे

वैसे प्यारा मुझे, यार, लगता है तू

प्यारी मुझे भी लगती है तू

लेकिन बड़ी तेज़-तरारी है तू

तू है जैसे कोई पहेली जो ना सुलझा पाए दिल

आज होके मुझसे रु-ब-रु

बता, बता, बता

क्या है तू?

तू कभी गुड़ की डली, तू कभी नीम चढ़ी

तू कभी खिलता कमल, तू कभी कच्ची कली

बता, बता, बता

क्या है तू?

तेरा-मेरा सिलसिला है ग़ज़ब

जाने कहाँ हमको ले जाएगा

ये तो जहाँ भी ले जाएगा

लेकिन दीवाना हमको कर जाएगा

तू है जैसे कोई पहेली जो ना सुलझा पाए दिल

आज होके मुझसे रु-ब-रु

बता, बता, बता

क्या है तू?

तू कभी सपना लगे, तू कभी अपना लगे

तू कभी लाड करे, तू कभी मुझसे लड़े

बता, बता, बता

क्या है तू?

बता, बता, बता

क्या है तू?

- It's already the end -