00:00
03:36
दिल में मेरे फूटते हैं
मस्ती के water fall
आज ना पूछो हाल मेरा
बस देखो मेरे
दिल में मेरे फूटते हैं
मस्ती के water fall
आज ना पूछो हाल मेरा
बस देखो मेरे
अखियाँ जी मिस्टर.
बना है क्रिस्टेर
महफ़िल में तूफान मचेगा
मेडम तुज में है दूं
तो आजा मेरी जान नाचे जा
नछो ना मोनोबिना हाँ.
दिल से दिल तो मिला
और कदम तो हिला
मान्नो ना मोनोबिना हाँ.
समझो बात ज़रा
है ये रात जनवान
नछो ना मोनोबिना हाँ.
नज़रों से जब नज़रें मिलती हैं
साँसें खोती हैं
ऐसे छू चुप के आँखों में
वो बातें होती हैं
ओह मेरी मैना मैना बुला ले
बातें बालतों में बढ़ा दे
कुछ करते करते कर जाए
कुछ ज़्यादा आ ज़रा
नछो ना मोनोबिना हाँ.
दिल से दिल तो मिला
और कदम तो हिला
मान्नो ना मोनोबिना हाँ.
समझो बात ज़रा
है ये रात जनवान
नछो ना मोनोबिना हाँ.
तुम जैसे तो भावरे मिलते हैं
गल्लियों गल्लियों में
ये ना सोचो के मिल जाएगा
तुमको कल्लियों में
ये भावरे की शुरुवत है
बाग़ीचे जैसी रात है
ना जाने कैसे कैसे गल खिले
अज इनको क्या पता...
नछो ना मोनोबिना हाँ.
दिल से दिल तो मिला
और कदम तो हिला
नछो ना मोनोबिना हाँ.