00:00
03:43
मुझे मेरे नाम से जान लो, नाम से जान लो
मैं हाथ ना आऊँगा, हवा बन उड़ जाऊँगा उस जहाँ
तस्वीरों में भर लो तुम, तस्वीरों में भर लो तुम
मैं याद बन जाऊँगा, फिर शायद ही आऊँगा इस जहाँ, इस जहाँ
♪
उतनी ही कोशिशें मेरी, जितनी हैं रंजिशें तेरी
दीवारें तोड़ के चला मंज़िलों से मिलने मेरी
तो अब मेरे रास्ते जान लो, जो देखा हो ऐसा ख़्वाब
कि भर ली हो आसमाँ में उड़ान
छोड़ दो फ़िक्रे तुम, जो गिरते हैं बस वही
कर जाते हैं कभी अपना नाम
नय्या मेरी खोज-खोज रास्ता ख़ुद ही से
नदिया पे भी है करें ऐतबार चली वे
नय्या मेरी खोज-खोज रास्ता ख़ुद ही से
नदिया पे भी है करें ऐतबार चली वे