background cover of music playing
Mubarak Mubarak - Udit Narayan

Mubarak Mubarak

Udit Narayan

00:00

07:05

Similar recommendations

Lyric

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे

तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे

तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे

तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

(मुबारक-मुबारक, मुबारक-मुबारक)

(मुबारक-मुबारक, मुबारक-मुबारक)

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी

सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

तुम्हारे क़दम चूमे ये दुनिया सारी

तुम्हारे क़दम चूमे ये दुनिया सारी

सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी

सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

तुम्हारे लिए हैं बहारों के मौसम

ना आए कभी ज़िंदगी में कोई ग़म

हमारा है क्या? यार, हम हैं दीवाने

हमारी तड़प तो कोई भी ना जाने

मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी

मिले ना तुम्हें इश्क़ में बेक़रारी

सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी

सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

कि जन्मों के रिश्ते नहीं तोड़े जाते

सफ़र में नहीं हमसफ़र छोड़े जाते

ना रस्म-ओ-रिवाजों को तुम भूल जाना

जो ली है क़सम तो इसे तुम निभाना

कि हम ने तो तनहा उमर है गुज़ारी

कि हम ने तो तनहा उमर है गुज़ारी

सदा ख़ुश रहो, ये दुआ है हमारी

तुम्हारे क़दम चूमे ये दुनिया सारी

तुम्हारे क़दम चूमे ये दुनिया सारी

सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी

सदा ख़ुश रहो तुम, दुआ है हमारी

जा, मैंने भी प्यार किया है

हाँ, मैंने भी प्यार किया है

हाँ, मैंने भी प्यार किया है

हाँ, मैंने भी प्यार किया है

(मुबारक-मुबारक, मुबारक-मुबारक)

- It's already the end -