background cover of music playing
Jaago Bhairavi - Sounds of Isha

Jaago Bhairavi

Sounds of Isha

00:00

07:29

Similar recommendations

Lyric

जागो भैरवी आज अंतकरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में

हिया में सदा राज जीवन-मरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में

हिया में सदा राज जीवन-मरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में

करुणामयी मात, छोड़ो नहीं हाथ

रह तू सदा साथ निशि जागरण में

करुणामयी मात, छोड़ो नहीं हाथ

रह तू सदा साथ निशि जागरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में

हिया में सदा राज जीवन-मरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में

भव जलधि अति घोर, माया पवन झोर

तू ही तरुणी एक भव संतरण में

भव जलधि अति घोर, माया पवन झोर

तू ही तरुणी एक भव संतरण में

है नाव मझधार, अब तो करो पार

हम-तुम कुशल, कौन पतित पावन है?

है नाव मझधार, अब तो करो पार

हम-तुम कुशल, कौन पतित पावन है?

जागो भैरवी आज अंतकरण में

हिया में सदा राज जीवन-मरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में

मैं दीन, अज्ञात, तेरी कुसंतान

तुझको जननी जान आया शरण में

मैं दीन, अज्ञात, तेरी कुसंतान

तुझको जननी जान आया शरण में

ना भक्ति, ना ज्ञान, कैसे करूँ ध्यान?

देना मुझको स्थान, कृप्या, चरण में

ना भक्ति, ना ज्ञान, कैसे करूँ ध्यान?

देना मुझको स्थान, कृप्या, चरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में

हिया में सदा राज जीवन-मरण में

जागो भैरवी आज अंतकरण में

- It's already the end -