00:00
02:28
आँसू ना बहाएँगे, हँसी ढूँढ लाएँगे
मिल-जुल के बाँट लेंगे ज़िन्दगी के ग़म
♪
आँसू ना बहाएँगे, हँसी ढूँढ लाएँगे
मिल-जुल के बाँट लेंगे ज़िन्दगी के ग़म
बचके कहाँ जाएगी? खुशियाँ लौट आएँगी
हारेंगे ना वक़्त की इन आँधियों से हम
धीरे-धीरे हौसला बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है
धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है
हद से गुज़र जाना है