00:00
04:28
काश इक दिन ऐसा भी आए
वक़्त का पल-पल थम जाए
सामने बस तुम ही रहो और उम्र गुज़र जाए
♪
काश इक दिन ऐसा भी आए
वक़्त का पल-पल थम जाए
प्यार रुक ना पाए, चाहे सांँसें ठहर जाएँ
♪
तुझे देख कर, तुझे सोच कर
मैंने जो पल जिया था
उसे दिल के ही किसी कोने में
बस क़ैद कर लिया था
कुछ और लम्हें तुमसे मिले तो
दुनियांँ सवर जाए
♪
मेरे दिल को तुम चुराके सनम
नज़रें नहीं चुराना
किसी बात पर, किसी मोड़ पर
मुझसे ना रूठ जाना
ऐसा ना हो कि दिल मेरे टूटे
और बिखर जाए
♪
काश इक दिन ऐसा भी आए
वक़्त का पल-पल थम जाए
प्यार रुक ना पाए, चाहे सांँसें ठहर जाएँ