background cover of music playing
De Taali - Pritam

De Taali

Pritam

00:00

03:30

Similar recommendations

Lyric

कष्टों को हरने वाली, हर झोली भरने वाली

राजा हो या मलंग हो, हर कोई तेरा सवाली

हमने हिंदी की कविता अंग्रेज़ी pop में डाली

गाने में swag है, लेकिन मन में feeling श्रद्धा वाली

सूनी-सूनी दिल की डाली, हो (हो)

कब मिलेगी सपनों वाली, हो? (हो)

मेरी नैया पार लगा दे, हो (हो)

अरे, सबके बिगड़े काम बनाने वाली

तेरा वचन ना जाए ख़ाली

दे ताली (hey), ताली, दे ताली (hmm)

दे ताली (hey), ताली, दे ताली

दे ताली, दे ताली, दे ताली

(Chicky-boom-boom)

दे ताली, दे ताली, दे ताली

दे ताली, दे ताली, दे ताली (hmm)

दे ताली, दे ताली

तेरा वचन ना जाए ख़ाली

इसको ਪਟੋਲਾ धुआँधार चाहिए

ना selfie खिंचाने वाली star चाहिए

जो बीमे की रकम जैसा बढ़ता रहे

वो सस्ता-टिकाऊ वाला प्यार चाहिए (hmm)

चेहरे तो लाखों के हसीन हैं लगे

दिलों की जगह जिनके machine हैं लगे

जो दिखती हो जैसी हो असल में वही

वो सच्चे दिल वाली दिलदार चाहिए

हो, जिसके हाथों मदिरा जैसी, हो (हो)

लगती हो एक चाय की प्याली, हो (हो)

उससे introduce करा दे, हो (हो)

अरे, सबके फूटे भाग जगाने वाली

तेरा वचन ना जाए ख़ाली

दे ताली (hey), ताली, दे ताली (hmm)

दे ताली (hey), ताली, दे ताली

दे ताली, दे ताली, दे ताली

(Chicky-boom-boom)

दे ताली, दे ताली

तेरा वचन ना जाए...

मैं लड़का बिगड़ा-ਛਲਾਰੂ, तुझको दिल से मैं पुकारूँ

आज अपनी नज़रों से मैं तेरी नज़र उतारूँ

हारूँ बार-बार मैं तो भी आए मज़ा खेल के

तेरी आँखें गहरी, जितने मेरे कुएँ तेल के

ऐसा क्यूँ कर रही है? ऐसा क्यूँ कर रही है?

दिमाग पहले से ख़राब, नीयत क्यूँ कर रही है?

तेरे आशिक़ हैं मवाली, मुझको ना समझियो जाली

करूँ rap, ना क़व्वाली क्योंकि...

तेरा वचन ना जाए ख़ाली

दे ताली, दे ताली, दे ताली, दे ताली

दे ताली, दे ताली, दे ताली, दे ताली

दे ताली, दे ताली, दे ताली, दे ताली

दे ताली, दे ताली

तेरा वचन ना जाए ख़ाली

- It's already the end -