background cover of music playing
Rasiya - Lofi Flip - VIBIE

Rasiya - Lofi Flip

VIBIE

00:00

03:16

Similar recommendations

Lyric

मेरा दर्पण अखियाँ तेरी

तुझको तरसें रतियाँ मेरी

जीना मुझको रास आने लगा

जब से चहकीं बतियाँ तेरी

जोगन, तेरा मारा रसिया

जग जीता, दिल हारा रसिया

पग तेरे चौबारे ठहरे

सदक़े मैं बंजारा रसिया

रसिया ये तेरा हुआ, तूने जिया मोह लिया

रसिया ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया

मेरा सरमाया है तू, तेरा सरमाया हूँ मैं

आजा मुझे सींच दे, मुरझाया हूँ मैं

जैसे मेरा दामन है तू और तेरी छाया हूँ मैं

तभी तेरा बावरा कहलाया हूँ मैं

तेरी बाँहों में होके लगता है कि ज़मीं पे

जन्नत सच में अगर कहीं है (यहीं है)

बन कर तेरा यारा रसिया

सोचे ना दोबारा रसिया

पग तेरे चौबारे ठहरे

सदक़े मैं बंजारा रसिया

रसिया ये तेरा हुआ, तूने जिया मोह लिया

रसिया ने तेरा है जो वही तुझे सौंप दिया

ओ, रसिया

- It's already the end -