background cover of music playing
Thanks A Lot - Dino James

Thanks A Lot

Dino James

00:00

05:06

Similar recommendations

Lyric

ये पूजा-पाठ, रोज़े, उपवास आता नही है मुझको

पर दिल के राज़, कहना है आज

बस ये लगता है, you should know

है मन उदास, कांपे आवाज़

फ़िर भी मैं जोड़ के हाथ

जो भी है पास, है उसपे नाज़

बस, कहना है, "Thanks a lot"

ये पूजा-पाठ, रोज़े, उपवास आता नहीं है मुझको

पर दिल के राज़, कहना है आज

बस लगता है, you should know

है मन उदास, कांपे आवाज

फ़िर भी मैं जोड़ के हाथ

जो भी पास, है उसपे नाज़

बस, कहना है, "Thanks a lot"

I swear, ये सच, नही गया मंदिर और Church

कभी नहीं सोचा जाऊँ हज, करने answers search

नही करना आता pray, I don't know how to say

जो भी आपने दिया है, sir, उसके लिए thank you so much

सही किया की नही मानी मेरी ज़िद और शर्त

और pain से भर दी life मेरी ये खचाखच

नही समझा मैं धत, क्योंकि हालात हैं पस्त

अब समझ आ रहा है सच और इन सब का अर्थ

तभी उस दर्द को लेकर कर पाया हूँ hardwork

Bore shut, hurt करते थे, साले, लोग हर वक्त

I know why you're there, probably I as a kid

ऐसे पड़े लठ की बन गया बच्चे से मर्द

Thank you, की सीख गया हूँ अब मैं रहना खुश

शुक्र है सुख में घर, और सब है चुस्त-दुरुस्त

खुदको कर लेता हूँ push, जब भी होता हूँ अब सुस्त

Please, excuse me, भगवान, अगर करूँ बातें मनहूस

कुछ भी नही मिला ना, तो कैसे भी चला लूँगा मैं काम

तभी यही बोलूँगा और मैं लिखूगा ऐसे songs

मुझे नही चाहिए दुनिया के सारे ऐशो-आराम

मुझे मत बनाना Shahrukh, without my Dad and mom

नही आती करनी बात, कैसे करूँ मैं start?

कैसे कहूँ धन्यवाद? और खोलूँ मैं हाथ

कुछ ना होके भी ऐसा लगे, सब है मेरे पास

Thanks a lot

ये पूजा-पाठ, रोज़े, उपवास आता नहीं है मुझको

पर दिल के राज़, कहना है आज

बस लगता है, you should know

है मन उदास, कांपे आवाज़

फ़िर भी मैं जोड़ के हाथ

जो भी पास, है उसपे नाज़

बस, कहना है, "Thanks a lot"

Thank you, की उसको life में मेरे भेजा था कभी

Pain और insecurity से भर गई थी ज़िन्दगी

कोई नही था with me, पर still no plan-B

Love you, कमीनी, for making me कवि

शायद इसीलिए अच्छी कर लेता हूँ अब poetry

क्योंकि भरी है memory और मेरी dictionary

वो जो लड़का लिख नही पाता था ढंग से ABC

आज Rap करता है easily, 'cause it's so funny

अब जब नही मिलता है हल और मैं करता हूँ struggle

हर पल हलचल, और life में उथल-पुथल

याद करके visual जब माँ थी hospital

Thank you बोल के बैठ जाता हूँ घुटनों के बल

That I'm not scared, पता है your there

जानता हूँ कुछ भी नही होता है यूँ ही बेवजह

I know everything's gonna make sense one day

आपके screenplay को मिलना चाहिए sir Filmfare

नही की है पूजा-पाठ, थोड़े गड़बड़ है अल्फ़ाज

मेरे दरख्वास्त को मत कीजिएगा आप नज़र अंदाज़

सब कुछ हो जाएगा start, आप कीजिए तो इर्शाद

I know, मैं आपका लौंडा हूँ एकदम खासम-खास

नही आती करनी बात, कैसे करूँ मैं start?

कैसे कहूँ धन्यवाद? और खोलूँ मैं हाथ

कुछ ना होके भी ऐसा लगे, सब है मेरे पास

Thanks a lot

ये पूजा-पाठ, रोज़े, उपवास आता नहीं है मुझको

पर दिल का राज़, कहना है आज

बस ये लगता है, you should know

है मन उदास, कांपे आवाज़

फ़िर भी मैं जोड़ के हाथ

जो भी है पास, है उसपे नाज़

बस, कहना है, "Thanks a lot"

No बड़े ambition, नही बनना है number-one

धन मिल भी गया ton, I know, सब पड़ने वाला है कम

देख लेना sir आपके हिसाब से जो भी लमसम

बस मेरा बाप ये मुझसे बोले, "There I'm proud of you my son"

होता हूँ panic और विचलित, 'cause लंबी है wish list

आपके समझू मैं गणित, नही मस्तिष्क विकसित

I know, I'm Gayle and Gilchrist और मिलेगा free hit

नही बनना sir, Hrithik, thank you for the gift

जब दबके सबके बक-बक से पक के

मेरे rap के शब्द हैं, ध्यान मत दे, मस्त रह

गप-शप के बच के और कट के सबसे

अपनो से सट के, मकसद है बस ये

की सख्त से वक्त पे हिम्मत से डटके

और हक से लड के, रट-रट के बस ये ही

शक्ति दे तू ही, जग की सब खुशी

फटके छत से ही ढक ले अब यूँ ही

ये दब से रस्ते और झड़प ये लत से

हिम्मत से लपटे बरकत के वृक्ष पे

Comfort से हटके, adjust हूँ कबसे

Hardwork है कसके, बरकत को झट से

पर टस से मस ये होते नी जज़्बे

'Cause trust है लफ़्ज़ पे दिए संघर्ष पे

किस्मत के नक्शे, जगत के कबसे

भटक के पस्त मैं कहता हूँ बस ये की

"नही आती करनी बात, कैसे करूँ मैं start?

कैसे कहूँ धन्यवाद? और खोलूँ मैं हाथ

कुछ ना होके भी ऐसा लगे, सब है मेरे पास

Thanks a lot"

ये पूजा-पाठ, रोज़े, उपवास आता नहीं है मुझको

पर दिल के राज़, कहना है आज

बस ये लगता है, you should know

है मन उदास, कांपे आवाज़

फ़िर भी मैं जोड़ के हाथ

जो भी है पास, है उसपे नाज़

बस, कहना है, "Thanks a lot"

- It's already the end -