00:00
07:12
ये तारा, वो तारा, हर तारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
देखो जिसे भी, लगे प्यारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
ये सब साथ में जो है रात में
तो जगमगाया आसमान सारा
ये सब साथ में जो है रात में
तो जगमगाया आसमान सारा
जगमग तारे, दो तारे, नौ तारे, १०० तारे
जगमग सारे, हर तारा है शरारा
♪
तुम ने देखी है धनक तो बोलो रंग कितने हैं?
सात रंग कहने को, फिर भी संग कितने हैं
समझो सब से पहले तो, रंग होते अकेले तो
इंद्रधनुष बनता ही नहीं
एक ना हम हो पाएँ तो अन्याय से लड़ने को
होगी कोई जनता ही नहीं
फिर ना कहना, निर्बल है क्यूँ हारा
Hmm-mmm-mmm, हारा तारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
देखो जिसे भी, लगे प्यारा
ये सब साथ में जो है रात में
तो जगमगाया आसमान सारा
जगमग तारे, दो तारे, नौ तारे, १०० तारे
जगमग सारे, हर तारा है शरारा
♪
बूँद-बूँद मिलने से बनता एक दरिया है
बूँद-बूँद सागर है, वरना ये सागर क्या है?
समझो इस पहेली को, बूँद हो अकेली तो
एक बूँद जैसे कुछ भी नहीं
हम औरों को छोड़ें तो, मुँह सब से ही मोड़ें तो
तन्हा रह ना जाएँ देखो हम कहीं
क्यूँ ना बनें मिलके हम धारा?
Hmm-mmm-mmm, हारा तारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
देखो जिसे भी, लगे प्यारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
ये सब साथ में जो है रात में
तो जगमगाया आसमान सारा
जगमग तारे, दो तारे, नौ तारे, १०० तारे
जगमग सारे, हर तारा है शरारा
♪
जो किसान हल सँभाले, धरती सोना ही उगाए
जो ग्वाला गैया पाले, दूध की नदी बहाए
जो लोहार लोहा ढाले, हर औज़ार ढल जाए
मिट्टी जो कुम्हार उठा ले, मिट्टी प्याला बन जाए
सब ये रूप हैं मेहनत के, कुछ करने की चाहत के
किसी का किसी से कोई बैर नहीं
सब के एक ही सपने हैं, सोचो तो सब अपने हैं
कोई भी किसी से यहाँ ग़ैर नहीं
सीधी बात है, समझो यारा
Hmm-mmm-mmm, हारा तारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
देखो जिसे भी, लगे प्यारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा
ये सब साथ में जो है रात में
तो जगमगाया आसमान सारा
जगमग तारे, दो तारे, नौ तारे, १०० तारे
जगमग सारे, हर तारा है शरारा
ये तारा, वो तारा, हर तारा (ये तारा, वो तारा, हर तारा)
ये तारा, वो तारा, हर तारा (ये तारा, वो तारा, हर तारा)
ये तारा, वो तारा, हर तारा (देखो जिसे भी, लगे प्यारा)
देखो जिसे भी, लगे प्यारा (ये तारा, वो तारा, हर तारा)