00:00
03:49
चुपके से आए याद तेरी यहाँ
सिर्फ मैं जानूँ जब वो दरम्याँ
चुपके से आए याद तेरी यहाँ
सिर्फ मैं जानूँ जब वो दरम्याँ
♪
हवा तुम, नशा तुम, मेरी राहतों का पता तुम
मेरे ऐबों को जो ढक दे, वो पाकसी रिदा तुम
क्यूँ छोड़ गए रस्ते?
कभी साथ चले थे जिनपे
♪
हवा तुम, नशा तुम, मेरी राहतों का पता तुम
मेरे ऐबों को जो ढक दे, वो पाकसी रिदा तुम
कब तक भरूँ ख़ुद में जुनूँ? तुम ना मिलो तो कैसे सहूँ?
अपनी वफ़ा पे है तो यक़ीं, तुम साथ ना दो तो क्या मैं करूँ?
♪
क्यूँ छोड़ गए रस्ते?
कभी साथ चले थे जिनपे
क्यूँ छोड़ गए रस्ते?
कभी साथ चले थे जिनपे
छोड़ गए रस्ते (कब तक भरूँ ख़ुद में जुनूँ, तुम ना मिलो तो कैसे सहूँ?)
कभी साथ चले थे जिनपे (अपनी वफ़ा पे मुझे है यक़ीं, तुम साथ ना दो तो क्या करूँ?)
छोड़ चले रस्ते
ये घड़ियों की साज़िश है के आप आए ना
ये मेरी गुज़ारिश है आएँ तो जाएँ ना (छोड़ चले रस्ते)