background cover of music playing
Aaj Bhi - WORMONO LoFi Remake - Vishal Mishra

Aaj Bhi - WORMONO LoFi Remake

Vishal Mishra

00:00

03:37

Similar recommendations

Lyric

ना दर्द है, ना ग़म तेरे

ना इश्क़ है, ना तेरी वो चाहतें

हाँ, खुश हूँ मैं तेरे बिना

ना मुझमें बची कहीं तेरी आदतें

है फिर क्यूँ आँखों में नमी? क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी?

क्या खलती तेरी है कमी? क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी?

है फिर क्यूँ आँखों में नमी? क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी?

क्या खलती तेरी है कमी?

तुमने कहा था, "साथ जिएँगे, होंगे जुदा ना हम कभी

हाथ ये थामे चलती रहूँगी, वक्त ये ले जाए कहीं"

तुमने कहा था, "साथ जिएँगे, होंगे जुदा ना हम कभी

हाथ मैं थामे चलती रहूँगी, वक्त ये ले जाए कहीं"

झूठी हैं ये सारी क़स्में, सारे वादे प्यार के

दफ़्न मैं उनको हूँ कर आया जश्न में अपनी हार के

तो फिर क्यूँ आँखों में नमी? क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी?

क्या खलती तेरी है कमी? क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी?

तो फिर क्यूँ आँखों में नमी? क्यूँ मैं रोता हूँ आज भी?

हाँ, खलती तेरी है कमी, जो मैं रोता हूँ आज भी

- It's already the end -