00:00
03:42
कोई मिले तो मुझको बताना
इश्क़ करे जो मेरी तरह
जाओ, कहाँ से लाओगे ऐसा
तुझपे मरे जो मेरी तरह
जाते हो तो जाओ ना, अब ना रोकेंगे, अब ना रोकेंगे
सोचा था तेरे बारे में हम ना सोचेंगे, हम ना सोचेंगे
लो आई बरसात
फिर आई तेरी याद
अब होंगे बर्बाद
जो आई बरसात
लो आई बरसात
फिर आई तेरी याद
अब होंगे बर्बाद
जो आई बरसात
♪
कब से लगे हैं हम आँसू छुपाने में
मुझसा ना कोई भी टूटा है ज़माने में
बरसे ये बूँदें जो कितना रुलाती है
दर्द सारा आशिकों का बारिशें क्यूँ लाती है?
बातों में फिर से तेरी हम ना आएँगे, हम ना आएँगे
सोचा था, मेरे हिस्से में ग़म ना आएँगे, ग़म ना आएँगे
लो आई बरसात
फिर आई तेरी याद
अब होंगे बर्बाद
जो आई बरसात
लो आई बरसात
फिर आई तेरी याद
अब होंगे बर्बाद
जो आई बरसात