background cover of music playing
Future Mehbooba - Akull

Future Mehbooba

Akull

00:00

03:12

Similar recommendations

Lyric

Akull on the beat, yeah

जानी-पहचानी लगती, लगती थोड़ी अनजानी

परियों के शहर से आई, है ख़ुद परियों की रानी

ख़्वाबों में जिससे हुआ था रू-ब-रू, रू-ब-रू

वो दिखने में तेरे जैसी हू-ब-हू, हू-ब-हू

है कोई करिश्मा या फ़िर अज़ूबा है तू?

मुझे लगता मेरी future महबूबा है तू

महबूबा, महबूबा, महबूबा है तू

Future महबूबा, महबूबा, बस तू ही है, तू

Future महबूबा है तू

चाँद और तारों की बातें अब हो गईं पुरानी

इन्हें आसमान से तोड़ के मैंने दुनिया नहीं हिलानी

चाँद और तारों की बातें अब हो गईं पुरानी

पर तू तो galaxy से भी sexy है, बड़ी सुहानी

तेरी आँखों में छुपी है शैतानी

कोई हो ना जाए मुझ से नादानी

ख़्वाबों में जिससे हुआ था रू-ब-रू, रू-ब-रू

वो दिखने में तेरे जैसी हू-ब-हू, हू-ब-हू

है कोई करिश्मा या फ़िर अज़ूबा है तू?

मुझे लगता मेरी future महबूबा है तू

महबूबा, महबूबा, महबूबा है तू

Future महबूबा, महबूबा, बस तू ही है तू

कह लो मुझे आशिक़ या दीवाना, मैं Adam, तू मेरी Eve

रखूँगा दुनिया से बचा के अपने भी दिल के क़रीब

कह लो मुझे आशिक़ या दीवाना, मैं Adam, तू मेरी Eve

तेरे-मेरा मिलना ही लिखा था, इसको कहते हैं नसीब

(इसको कहते हैं नसीब)

ख़्वाबों में जिससे हुआ था रू-ब-रू, रू-ब-रू

वो दिखने में तेरे जैसी हू-ब-हू, हू-ब-हू

है कोई करिश्मा या फ़िर अज़ूबा है तू?

मुझे लगता मेरी future महबूबा है तू

Future महबूबा है तू

Future महबूबा है तू

- It's already the end -