00:00
06:25
चेहरा तुम्हारा है कितना प्यारा
देखे बिना मेरा हो ना गुज़ारा
रब ने तुम्हें भी क्या ख़ूब बनाया
मेरी नज़र से ख़ुद को देखो तो, यारा
♪
दिल दीवाना, दीवाना दिल
♪
दिल दीवाना बेक़रार होने लगा है
दिल दीवाना बेक़रार होने लगा है
हल्का-हल्का सा ख़ुमार होने लगा है
कहते हैं मेरे यार
मुझे प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
दिल दीवाना बेक़रार होने लगा है
हल्का-हल्का सा ख़ुमार होने लगा है
तू भी ये सुन ले, यार
मुझे प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
♪
जब से किया है, दिलबर, मैंने दीदार तेरा
पल-पल मुझे रहता है बस इंतज़ार तेरा
नज़रों ने मेरी जब से तेरा ख़ाब यार देखा
ना देख कर भी तुझको १०० बार यार देखा
कोई जादू...
कोई जादू बार-बार होने लगा है
दिल दीवाना बेक़रार होने लगा है
तू भी ये सुन ले, यार
प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
♪
ये कह रही है हम से दीवानगी हमारी
"कहीं हम को ले डूबे ना ये आशिक़ी तुम्हारी"
ये इश्क़ ही मसीहा, ये इश्क़ ही ख़ुदा है
"मिलकर जुदा ना हों हम," हर लब पर यही दुआ है
मुझको तेरा, सच
मुझको तेरा ऐतबार होने लगा है
दिल दीवाना बेक़रार होने लगा है
कहते हैं मेरे यार
मुझे प्यार होने लगा है
प्यार होने लगा है
प्यार होने लगा है
मुझे प्यार होने लगा है
ओ, दिल दीवाना बेक़रार होने लगा है
हल्का-हल्का सा ख़ुमार होने लगा है
तू भी ये सुन ले, यार
मुझे प्यार होने लगा है
प्यार होने लगा है