background cover of music playing
Chemical Reaction - Bella

Chemical Reaction

Bella

00:00

02:46

Similar recommendations

Lyric

मेरे दिल ने कैसे सुन ली सारी बातें मेरे दिमाग़ की

हो गया chemical reaction

हो गया chemical reaction

(I just wanna fly)

मेरे दिल ने माँगी यादें किसी की फिर मेरे दिमाग़ से

हो गया chemical reaction

हो गया chemical reaction

हो गया chemical...

हूँ मैं दोषी मेरे दिल का

दरवाज़ा खोलता पर किसी से नहीं मिलता

जो मेरी माँ को करते मेरी निंदा

मेरी माँ को उनकी भी है चिंता

"लिखूँ तेरे लिए गाने क्यूँ?" (हाँ)

ये तूने कभी ख़ुद से नहीं पुछा

मेरी जान, चला जाऊँगा एक दिन

मेरी जगह लेने वाला यहाँ होगा नहीं दूजा

तेरे artist तूने मारे

किसे सुन के तू आगे बढ़ेगा?

तेरे जिस्म में पानी ही पानी

कला ना समझता तो ख़ून नहीं बहता

तेरा दुनिया से पाला पड़ा ना?

तूने दरिया को दूर से देखा

यहाँ खाती हैं अश्कों को नज़रें

मैने नज़रों को बरसों नहीं देखा

"मरूँगा ना कभी", वादा कर

माँ, call पे तू डाँटा कर

इश्क़ में अभी पड़ता नहीं

दिल टिकता नहीं धागों पर

कोयले हैं मेरे रास्तों पे

काँटो से मेरे हाथ बँधे

Pen लेके जो भी बोल दे रहा मैं

मेरे सामने जो खड़ा उसे रास्ते मिले

पत्थर को बना रहे पारस

नफ़रत को बना रहे आदत

बस कर, ये जुनून तेरी ताक़त

तुझे करनी है scene की हिफ़ाज़त

नहीं मैं बिलकुल बुरा आदमी नही हूँ, trust me

लेकिन बुरा आदमी बनने में एक अलग नशा है

मेरे दिल ने कैसे सुन ली सारी बातें मेरे दिमाग़ की

हो गया chemical reaction

हो गया chemical reaction

मेरे दिल ने माँगी यादें किसी की फिर मेरे दिमाग़ से

हो गया chemical reaction

हो गया chemical reaction

हो गया chemical...

(Yeah, chemical)

(Yeah, chemical)

(Yeah, chemical)

(Yeah, chemical)

(Yeah, chemical)

(Yeah, chemical)

(Yeah, chemical)

(Yeah, chemical)

- It's already the end -