background cover of music playing
Me & Me - King

Me & Me

King

00:00

04:36

Similar recommendations

Lyric

आज मैं करूँगा तुझसे ही बात

आज मुझे लिख हर वो जवाब

क्यूँ इस डर से तू पहनता नक़ाब

कहीं तुझसे माँग ना ले कोई हिसाब?

क्यूँ जीता, Arpan, इतना तू डर के?

क्यूँ हर रोज़ रात निकले तू घर से?

Safdarjung station पे जा के

अमर करता है उसे रोज़, ख़ुद रोज़ मर के

Ayy, किसी ने पूछा तेरे बारे में

क्यूँ तू रखता सबर जैसे तारे में?

क्यूँ झूठा हँस के तू बात करता है?

इन्हें लगता है तू ही तो जिया है नज़ारे में

No one gives a fuck तेरे बारे में

तुझे कहते love you देख, बहाने देख

महीने में चार बार रहता था broke

वो भी तेरा साथ छोड़ गई, ख़ैर जाने दे

मैं डूबा-डूबा मेरे ही ख़यालों में

मैं खोया-खोया मेरे ही सवालों में

ना ढूँढो मुझे अपने जवाबों में

कहाँ मैं चला, मुझे क्या पता

मैं डूबा-डूबा मेरे ही ख़यालों में

मैं खोया-खोया मेरे ही सवालों में

ना ढूँढो मुझे अपने जवाबों में

कहाँ मैं चला, मुझे क्या पता

मुझे लगता है सही नहीं

लगे यहाँ मेरा कोई नहीं

तेरी याद भी आती है

पर छोड़ो, चलो कोई नहीं

मुझे लगता है सही नहीं

लगे यहाँ मेरा कोई नहीं

तेरी याद भी आती है

पर छोड़ो, चलो कोई नहीं

यहाँ देख, थोड़ा King से तू सीख

कम-ज़्यादा नहीं, सब रखूँ ठीक

देख बाहर दुनिया झक मरा रही है

मेरा AC full पे और लेटा आँखें मीच

लोग कहते मुझे ज़रा नहीं तमीज़

White collar party, मेरी काली कमीज़

पैदा हुआ तक़दीर लेके

जिसपे भी हाथ रख दूँ वो बन जाए मेरी चीज़

डालूँ story, साले देखें हर चीज़

देखें ऐश मेरी ये जलन के मरीज़

Last night करी party like a freak

आज Champagne Talk release

मुझे घंटा फ़रक़ नहीं पड़ता

किसी के आने से, जाने से

मैं सुन लूँगा तेरा रोना-धोना भी

अगर मिल जाए फ़ुर्सत गाने बनाने से

मैं डूबा-डूबा मेरे ही ख़यालों में

मैं खोया-खोया मेरे ही सवालों में

ना ढूँढो मुझे अपने जवाबों में

कहाँ मैं चला, मुझे क्या पता

मैं डूबा-डूबा मेरे ही ख़यालों में

मैं खोया-खोया मेरे ही सवालों में

ना ढूँढो मुझे अपने जवाबों में

कहाँ मैं चला, मुझे क्या पता

मुझे लगता है सही नहीं

लगे यहाँ मेरा कोई नहीं

तेरी याद भी आती है

पर छोड़ो, चलो कोई नहीं

मुझे लगता है सही नहीं

लगे यहाँ मेरा कोई नहीं

तेरी याद भी आती है

पर छोड़ो, चलो कोई नहीं

गाड़ी चले मेरी, डिग्गी करे बम-बम

गाने सुन वो पजेबें करे छम-छम

हँस के बुलाए, कहती, "आ के मिल, हमदम

मैं करूँ wait तेरा, साँसें मेरी नम-नम"

मेरे जैसा बन, भाई, मुझे देख, मेरे जैसा बन

मुझे कोई घंटा फ़रक़ नहीं feelings से

तुझे ना हरा सके कोई, भाई, इतना कैड़ा बन

कर कैड़ा fun, थोड़ा रख तू घमंड

टौरा रख top पे, तू रख ना शिकन

बातें कर सच, साली होने दे चुभन

घुटनों पे गेर साले जिनमें घमंड

New life आने दे, सबको full power बजाने दे

और लगने दे सबको पता

ये Arpan ने करा था शुरू, King ने ख़तम

मैं डूबा-डूबा मेरे ही ख़यालों में

मैं खोया-खोया मेरे ही सवालों में

ना ढूँढो मुझे अपने जवाबों में

कहाँ मैं चला, मुझे क्या पता

मैं डूबा-डूबा मेरे ही ख़यालों में

मैं खोया-खोया मेरे ही सवालों में

ना ढूँढो मुझे अपने जवाबों में

कहाँ मैं चला, मुझे क्या पता

ख़ूबसूरती रखो तुम, ऐसी चीज़ें मेरे काम की नहीं

Whoa-oh-oh-oh

मैं बस गिनता हूँ note, मेरी जान, क्या तू जानती नहीं?

Whoa-oh-oh-oh

- It's already the end -