00:00
03:34
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हो
बाबुल के अंगना में
अमवा के तले
नेहर की दुलारी
नाज़ों से पाले
मेरी मेरी
गुड़िया बचपन कि
संदेसा ले जा रे आ
ओ बद्रा बहार
ओ अम्मा की चाबी के
छल्ले से खोले
तिजोरी मैं जानू
सपने है पड़े
झूठी झूठी
कहानी परियों के
ये जो तू बता की हा
ओ बद्रा बहार
ओ सिसके रे जियरा
बहता रे कजरा
देता रे चुगता रहा रे
मैं भूली सखियाँ
बचपन की बतियां
घून घून ये साँस घबराए
पिया को बता दे आ हा
ओ बद्र बहार
ओ डोली हमेरी खाली
फूलो में सजे
असुवन की सवारी
नैनो मैं जले
खरी, खरी
साबर की फुहार
संदेसा ले जा जी हां
ओ बद्रा बहार
ओ बद्रा बहार
हो, ओ बद्रा बाहर