00:00
04:25
इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
तेरा इश्क़ बड़ा तीखा, मुझे तीखा अच्छा लगे
तेरे इश्क़ में दर्द बड़ा, मुझे दर्द अच्छा लगे
तेरा इश्क़ बड़ा झूठा, ओ...
तेरा इश्क़ बड़ा झूठा, मुझे झूठा अच्छा लगे
♪
ओ, तेरा इश्क़ बड़ा तीखा, मुझे तीखा अच्छा लगे
तेरे इश्क़ में दर्द बड़ा, मुझे दर्द अच्छा लगे
♪
निस-दिन मुझे बस अब तेरी याद सताती है
तन्हाई भी रातों को मुझे जगाती है
तेरे इन लबों पे मेरे होठों का अब चुंबन होगा
अंजाने ख़्वाबों का आज मिलन होगा
तेरा इश्क़ बड़ा फीका, मुझे फीका अच्छा लगे
हाँ, तेरा इश्क़ बड़ा झूठा, मुझे झूठा अच्छा लगे
♪
ओ, तेरी इस अदा पे
तेरी इस हँसी पे जान फ़िदा मेरी
मिल जाए तू मुझको, है ये दुआ मेरी
तेरे साए में, तेरे पहलू में जन्नत है मेरी
तेरी दिलकश पनाहों में राहत है मेरी
तेरा इश्क़ बड़ा खट्टा, मुझे खट्टा अच्छा लगे
तेरा इश्क़ बड़ा झूठा, मुझे झूठा अच्छा लगे
तेरा इश्क़ बड़ा तीखा, मुझे तीखा अच्छा लगे
तेरे इश्क़ में दर्द बड़ा, मुझे दर्द अच्छा लगे
♪
तेरा इश्क़ बड़ा झूठा, मुझे झूठा अच्छा लगे