00:00
03:06
वर्तमान में इस गीत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
होगा क्या?
अगर मर जाऊं मैं
रोना ना
अगर खो जाऊं मैं
तू रो रही थी, मैं सुन रहा था
तू सो गयी थी, मैं चुप खड़ा था
कहना था जो, वो कह ना पाऊंगा
रोक लेना मुझे अगर बस मैं हो
कह देना वही तेरे मन की हो
जो भी बातें
जो भी बातें
ये पता है तू मेरे बिन
कह पायेगी नहीं
ये पता है तू मेरे बिन
रो जायेगी यहीं
कह देना जो भी
मेरे पास वक्त है नहीं
रोना ना अगर कुछ हो
मेरे पास वक्त है नहीं
इंतज़ार ना करना
कभी आँख नम ना करना
मैं तेरा नहीं जो हुआ
कभी आँख नम ना करना
रोक लेना मुझे अगर बस मैं हो
कह देना वही तेरे मन की हो
जो भी बातें
जो भी बातें